दिल्ली के आनंद विहार के पास एक झुग्गी बस्ती में आज तड़के आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह 2 बजकर पंद्रह मिनट पर हुई। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग ने तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा और लगभग 2 बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि ये घटना हृदय विदारक है। उन्होंने कहा कि ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपए का मुआवज़ा देगी। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को घटना की जाँच के निर्देश भी दे दिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओ को रोका जा सके।