दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने 318 ग्राम अवैध सोना बरामद किया। इस सोने की अनुमानित कीमत 23 लाख 76 हजार रुपये से अधिक की है। दिल्ली कस्टम विभाग ने बताया कि सोने की तस्करी के इस मामले में एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया गया है, जो रियाद से सोना लेकर दिल्ली पहुंचा था। विभाग के अनुसार यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस तस्करी के पीछे के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
Site Admin | जनवरी 24, 2025 8:29 अपराह्न
दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने 318 ग्राम अवैध सोना किया बरामद
