मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2024 8:28 अपराह्न

printer

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के मुख्‍यमंत्री ने जेल में बंद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की

 

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक और पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने आज जेल में बंद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात लगभग आधे घंटे चली।

    इस मुलाकात के बाद पार्टी मुख्‍यालय पर एक प्रेसवार्ता में डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि मुख्‍यमंत्री केजरीवाल अगले सप्‍ताह से दो-दो मंत्रियों को जेल में बुलाकर उनके विभागों और कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वह मंत्रियों को काम से संबंधित दिशा निर्देश भी देंगे। डॉ. पाठक ने कहा कि मंत्रियों के साथ बैठक करने को लेकर जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी, पार्टी उसका पूरा पालन करेगी।

    डॉ. संदीप पाठक ने आगे बताया कि मुख्‍यमंत्री ने सभी विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि वह जनता की समस्‍याओं पर ध्‍यान देना जारी रखें और प्राथमिकता के साथ उनका निवारण करें। डॉ. पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी का न्यायपालिका में पूरा विश्‍वास है और पार्टी न्‍यायालयों का पूरा सम्मान करती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला