आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर दस वादों को पूरा किया जायेगा। आज नई दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इंडी गठबंधन ने नागरिकों को -दस गारंटी- के तहत सुविधाएं देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार, देश में 24 घंटे बिजली देगी, और यह बिजली गरीबों को मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा, हर गांव-मोहल्ले में विश्वस्तरीय स्कूल-अस्पताल व मोहल्ला क्लीनिक शुरू किये जायेंगे। युवाओं के लिए हर वर्ष दो करोड़ रोजगार का इंतजाम करेंगे।