दिसम्बर 6, 2025 6:18 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली की विशेष अदालत में आज रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े धन शोधन मामले पर होगी सुनवाई

दिल्ली की एक विशेष अदालत आज ब्रिटेन स्थित रक्षा डीलर संजय भंडारी से जुड़े धन शोधन मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा को आरोपी बनाये जाने से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दलीलों पर सुनवाई कर सकती है।

 

पिछले महीने, निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारियों के अनुसार, वाड्रा का बयान पीएमएलए के तहत इस साल जुलाई में रिकॉर्ड किया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग रोधी एजेंसी ने रॉबर्ट वाड्रा का संबंध विदेश में हुए वित्‍तीय लेनदेन और भंडारी से जुड़ी संपत्तियों से बताया है। भंडारी पर पहले से ही विदेश में बिना बताए संपत्ति रखने का आरोप है। व‍ह 2016 में भारत छोड़कर चला गया था और तब से दिल्ली की एक अदालत ने उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया है।