दिल्ली की राऊज एवेन्यू अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच किये जा रहे कथित आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 21 मई तक बढ़ा दी है।
विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिसोदिया की हिरासत अवधि बढ़ाई। एक अन्य मामले में कल अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दायर कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में भी सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी गई है। अगली सुनवाई 15 मई को होगी।