मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2024 2:11 अपराह्न

printer

दिल्‍ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व उप-मुख्‍यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ाई

दिल्‍ली की राउज एवेन्यू अदालत ने आज आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में, पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढा दी। मामले की अगली सुनवाई 31 मई को होगी। पिछले वर्ष 26 फरवरी को केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद से सिसोदिया न्यायिक हिरासत में है। बाद में, उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने भी गिरफ्तार किया था।

    

प्रवर्तन निदेशालय और केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो ने इस आधार पर सिसोदिया को राहत दिए जाने से का विरोध किया कि अभियुक्त के असहयोग के कारण मामले में आरोप तय करने में लगातार देरी हो रही है।