दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य सेवा संगठनों के संघ सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और मानकों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अत्यंत सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों, चिकित्सकों तथा प्रशासकों की सक्रिय सहभागिता इस आयोजन को और अधिक प्रभावशाली व उद्देश्यपूर्ण बनाती है।
यह सम्मेलन स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता और नवाचार को आगे बढ़ाने में सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका का पता लगाने के लिए डेढ हजार से अधिक प्रतिष्ठित स्वास्थ्य सेवा से जुडे लोग, पेशेवरों, शोधकर्ताओं और शिक्षकों को एक मंच प्रदान करता है।