दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 12वें संस्करण की जीत पर सभी पैरा-एथलीटों और कोचों को बधाई दी। नई दिल्ली में आयोजित नौ दिवसीय विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के समापन पर श्रीमती गुप्ता ने कहा कि यह दिल्ली और भारत के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इस प्रतियोगिता को हमेशा साहस, दृढ़ता और अदम्य मानवीय भावना के उत्सव के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि देश के पैरा-एथलीटों ने इतिहास रच दिया है। 6 स्वर्ण सहित 22 पदक जीतकर खिलाडियों ने पूरे देश को प्रेरित किया है और यह साबित किया है कि दृढ़ता बाधाओं को विजय में बदल देती है।
गर्व की भावना के साथ, मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली के लिए, इस वैश्विक चैंपियनशिप की मेजबानी करना न केवल एक सम्मान था, बल्कि शहर के समावेशी लोकाचार तथा विश्व मंच पर इसके बढ़ते कद का प्रमाण भी था।