दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज अपने विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग स्थित रामलीला कमेटियों द्वारा आयोजित भूमि पूजन में शामिल हुईं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने हमें सिखाया है कि असत्य, अन्याय और आसुरी शक्तियों से निपटकर ही रामराज्य की स्थापना होती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का पुत्र धर्म, सीता माता का त्याग, भगवान लक्ष्मण का समर्पण और उनके पिता दशरथ का कर्तव्य तथा कैकेयी माता की भूमिका लोगों को महत्वपूर्ण संदेश देती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलीला का मंचन हमारे लिए ज्ञान और आस्था का उत्सव है। इस वर्ष दिल्ली सरकार की व्यवस्थाएँ रामलीला मंचन को और भी भव्य तथा जीवंत बनाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे रामलीला मंचन की तैयारियों में अपना सहयोग दें।