अगस्त 20, 2025 7:15 अपराह्न

printer

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने से पहले आरोपी ने की थी रेकी

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता पर आज जनसुनवाई के दौरान एक व्‍यक्ति ने हमला किया। दिल्‍ली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर सिविल लाइंस थाने में भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दिल्‍ली कैबिनेट मंत्री परवेश साहिब सिंह ने मुख्‍यमंत्री पर हुए हमले की निंदा की। श्री सिंह ने कहा कि जिस दौरान यह घटना घटी उस समय दिल्ली की मुख्यमंत्री रोज़ाना की तरह अपने आवास पर जनसुनवाई कर लोगों की समस्‍याएं सुन रही थी। उन्‍होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

दिल्‍ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है। उन्‍होंने कहा कि आरोपी पिछले 24 घंटे से मुख्‍यमंत्री के घर की रेकी कर रहा था। श्री सिरसा ने बताया कि हमलावर के पास जनसुनवाई के कोई कागज़ात नहीं थे और वह केवल हमला करने के इरादे से ही आया था।

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्‍ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी हमले की निंदा की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है।