मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2025 11:24 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी को हिरासत में लिया, भाजपा ने घटना की निंदा की

दिल्‍ली पुलिस ने मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता के निवास पर उनपर हुए हमले के आरोपी को हिरासत में ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने हमले की निंदा की है। दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्‍होंने बताया कि फिलहाल श्रीमती गुप्‍ता की हालत स्थिर है।

 

दिल्‍ली कैबिनेट मंत्री परवेश साहिब सिंह ने भी मुख्‍यमंत्री पर हुए हमले की निंदा की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री सिंह ने कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्‍यों पर सीधा हमला है। उन्‍होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश को किसी भी स्थिति में बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।

 

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्‍ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी हमले की निंदा की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र में मतभेद और विरोध की तो जगह है लेकिन हिंसा की कोई जगह नहीं है।