मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 12, 2025 8:06 अपराह्न

printer

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ओवरहेड बिजली की तारों को भूमिगत करने के पायलट प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ओवरहेड बिजली की तारों को ज़मीन के अंदर बिछाने से जुड़े एक पायलट प्रोजेक्ट का आज शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद भी उपस्थित रहे।

 

इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के शालीमार बाग़ विधानसभा के बीएच (ईस्ट) ब्लॉक में ओवरहेड बिजली की तारों को ज़मीन के अंदर बिछाया जाएगा।

 

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ओवरहेड बिजली की तारें दिल्ली की सुरक्षा और सौंदर्य दोनों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय रही हैं। उन्होंने कहा कि तारों के ज़मीन के नीचे होने से सड़कें अधिक सुंदर दिखेंगी और कॉलोनियां पहले से ज़्यादा सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनेंगी। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से दिल्लीवासियों को नयी सुविधा मिलने जा रही है।