दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज रोहिणी में स्थित आशा किरण होम जाकर वहां रह रहे बच्चों के साथ होली मनाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ होली खेलने के साथ-साथ मिठाइयां बांटी और उनकी ज़रूरतों को समझने के लिए उनके साथ संवाद किया।
इसके बाद, मीडिया से बातचीत में श्रीमती गुप्ता ने कहा कि यहां आकर इन बच्चों के साथ समय बिताना उनके लिए भावनात्मक पल रहा है। उन्होंने कहा कि आशा किरण होम में फ़िलहाल क्षमता से ज़्यादा बच्चे मौजूद है और सरकार जल्द ही कुछ बच्चो को दूसरी जगह शिफ्ट करने की व्यवस्था करेगी। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में सरकार व्यवस्थाओ का जाएज़ा लेने के लिए औचक निरीक्षण भी करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियो को आशा किरण होम में व्यवस्थाओ को बेहतर बनाने और नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।