मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 8:27 अपराह्न

printer

दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया

दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने कहा कि राज्‍य सभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमला मामले में जांच अभी शुरुआती चरण में है और इसे पूरा करने के लिए और समय चाहिए। अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने आरोपी को सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने या गवाहों को धमकाने या प्रलोभन देने से रोकने के लिए कुमार के लिए न्यायिक हिरासत की मांग की थी।

बिभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी 16 मई को दर्ज की गई थी। श्री कुमार ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। न्यायालय ने  इस मामले की सुनवाई पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है।