दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने और उसके बयान को रिकॉर्ड करने की सीबीआई को अनुमति दे दी है। सीबीआई ने इस संबंध में याचिका दायर की थी। के. कविता को 15 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।