दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया पर दिल्ली सरकार के विद्यालयों में कक्षा निर्माण से सम्बंधित कथित घोटाले को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने श्री सिसोदिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने 12 हजार 748 कक्षाओं के निर्माण में लगभग दो हजार करोड रुपए का भ्रष्टाचार किया है और उसकी जांच से वह अब बच नहीं सकते। श्री यादव ने कहा कि अगर इमानदारी से पिछली सरकार की कारगुजारियों पर जांच हो तो वह दिन दूर नहीं कि आम आदमी पार्टी के नेता जो जमानत पर रिहा है, उन्हें फिर से जेल जाना पडेगा।
Site Admin | जून 21, 2025 8:39 अपराह्न
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया पर दिल्ली सरकार के विद्यालयों में कक्षा निर्माण से सम्बंधित कथित घोटाले को लेकर निशाना साधा है