निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में रहने वाले कश्मीरी शरणार्थियों के लिए लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए राजधानी में विभिन्न स्थानों पर विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
ये बूथ कश्मीर रेजिडेंट कमीशन, 5 पीआर रोड नई दिल्ली, कश्मीर किसान घर बीआर-2 शालीमार बाग दिल्ली, अर्वाचिन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पॉकेट एफ दिलशाद गार्डन और जीजीएसएसएस पपरावत नजफगढ़ में स्थापित किए गए हैं।
निर्वाचन आयोग ने इन विशेष बूथों पर मतदान करने के पात्र कश्मीरी शरणार्थियों को निःशुल्क आने-जाने की परिवहन सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। कश्मीरी शरणार्थी चुनावों में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं और चुनावों में अधिक मतदान होने की उम्मीद है।