मादक पदार्थ का प्रचलन कतई बर्दाश्त न करने की केन्द्र सरकार की नीति और नशामुक्त भारत अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई में दिल्ली और गुजरात पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पांच सौ 18 किलोग्राम कोकीन जब्त की है। सूत्रों ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई के दौरान कल गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कम्पनी से कोकीन की बरामदगी हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका अनुमानित मूल्य लगभग पांच हजार करोड़ रुपये है।
इससे पहले, इस महीने की एक तारीख को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने महिपालपुर के एक गोदाम में छापा मारकर 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम अफीम बरामद की थी। इस मामले की छानबीन के दौरान 10 अक्तूबर को दिल्ली में रमेश नगर की एक दुकान से 208 किलोग्राम कोकीन भी बरामद की गई। पूछताछ में यह बात सामने आई कि यह कोकीन फार्मा सॉल्यूशन सर्विसिज कम्पनी की है और गुजरात में अंकलेश्वर के अवकार ड्रग्स लिमिटेड से आयी है।