अगस्त 9, 2025 2:29 अपराह्न

printer

दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी और दिन के लिए बारिश की ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में, मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामणि ने बताया कि प्रगति मैदान में कल रात में सौ मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश हुई है।

 

 

उन्होंने आगे कहा कि अगले 2-3 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की आशंका व्‍यक्‍त की है। उन्होंने कहा कि इस महीने की 14 तारीख के बाद देश के पूर्वी क्षेत्रों में बारिश बढ़ने की संभावना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला