अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स, दिल्ली ने आज मुख के स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्देश्य देश में ओरल हेल्थ संबंधी सुविधाओं का विस्तार करना है। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर विनोद कुमार पॉल ने मुख्य संबोधन में राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के दूसरे चरण की रूपरेखा तय करने का आहवान किया। उन्होंने मुख स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आयुर्वेदिक विधियों पर ध्यान देने और बचपन से ही इस बारे में जागरूकता लाने की भी अपील की। डॉ० पॉल ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और इसकी कार्य योजना निर्धारित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के दौरान देशभर से मुख स्वास्थ्य से संबंधित एकीकृत डेटा संकलित करने पर भी विचार विमर्श हुआ।