मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 18, 2024 8:28 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली एनसीआर में में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण सख्त प्रदूषण रोधी उपाय ग्रेप-4 लागू

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज सुबह 8 बजे से ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान का चौथा चरण ग्रेप-4 लागू करने का निर्णय लिया है। हवा की गुणवत्ता खराब होकर गंभीर स्थिति में पहुंचने के कारण यह कदम उठाया गया है। इस व्‍यवस्‍था के तहत दूसरे राज्यों से भारी वाहनों के दिल्‍ली में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

 

हालांकि आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रकों के प्रवेश की अनुमति होगी। इस‍के अलावा सभी सी एन जी, इलेक्ट्रिक और बी एस-6 इंधन वाले ट्रकों को भी दिल्ली में आने की अनुमति रहेगी। दिल्ली सरकार ने स्कूलों में 10वीं और 12वीं को छोड़कर अगले आदेश तक अन्य सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने यह जानकारी दी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला