दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता और भी खराब हो गई है। आज दोपहर एक बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 490 के साथ गंभीर-प्लस स्तर को पार कर गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर के कुछ हिस्सों में 500 AQI स्तर दर्ज किया गया है। दिल्ली के आई जी आई एयरपोर्ट पर 500, द्वारका सेक्टर 8 पर 500, वजीरपुर पर 498, मंदिर मार्ग पर 497, आनंद विहार पर 495 और विवेक विहार पर 493 दर्ज किया गया।
राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखा गया। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले दो दिनों में दिल्ली और एनसीआर में रात और सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा रहने की संभावना है।
वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण कई ट्रेन और उड़ान सेवाएं बाधित हुई हैं। क्षेत्र में दृश्यता कम हो गई है। इस कारण करीब 11 उड़ानें देरी से चल रही हैं और सात उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें क्योंकि कम दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकता है। स्पाइसजेट और इंडिगो सहित एयरलाइंस ने भी यात्रियों को अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करने की सलाह दी है। उत्तर रेलवे ने बताया है कि 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।