मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 7:24 पूर्वाह्न

printer

दिल्‍ली एनसीआर में वायु गुणवत्‍ता गंभीर श्रेणी में, आज से चरणबद्ध कार्रवाई योजना का तीसरा चरण लागू किया गया

वायु गुणवत्‍ता प्रबंधन आयोग ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में आज सुबह आठ बजे से चरणबद्ध कार्रवाई योजना का तीसरा चरण लागू कर दिया है। साथ ही योजना के पहले और दूसरे चरण का कार्यान्वयन भी जारी रहेगा। इसका उद्देश्‍य वायु गुणवत्‍ता में लगातार आ रही गिरावट की रोकथाम करना है। चरणबद्ध कार्रवाई योजना से संबंधित उपसमिति की कल बैठक हुई। वायु प्रदूषण रोकने के उपाय लागू करने से संबंधित विभिन्‍न एजेंसियों तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और समिति ने भी चरणबद्ध कार्रवाई योजना के तीसरे चरण के अंतर्गत कड़ाई से उपाय लागू करने का परामर्श दिया। हमारे संवाददाता ने बताया कि तीसरे चरण के अनुसार 11 सूत्री कार्रवाई योजना पूरे राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज से प्रभावी हो गई है।