राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की टिकाऊ सड़क डिजाइन और धूल नियंत्रण प्रथाओं पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला कल गाजियाबाद में सम्पन्न हो गयी। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 9 चुनिंदा शहरों, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, भिवाड़ी और नीमराना में होने वाली पहली कार्यशाला थी।
कार्यशाला में, सरकारी अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों, अभियंताओं और अन्य संबंधित हितधारकों ने तकनीकी सत्रों, समस्या मानचित्रण और व्यावहारिक अभ्यासों में भाग लिया। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कहा कि हितधारकों को टिकाऊ सड़क डिजाइन, धूल नियंत्रण उपायों और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अनुसार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया।