वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पोंस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण को हटा लिया है। ग्रैप संबंधी उप समिति ने कल अपनी बैठक में स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया।
समिति ने कहा कि दिल्ली के ए.क्यू.आई. में निरंतर सुधार हो रहा है। कल दिल्ली में ए.क्यू.आई. 302 दर्ज किया गया जो ग्रैप-4 लागू करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा निर्धारित मानदंड से 98 अंक कम है। इसमें यह भी कहा गया है कि संशोधित ग्रैप के चरण III, II और I के अंतर्गत सभी कार्रवाइयां लागू रहेंगी तथा इनका क्रियान्वयन, निगरानी और समीक्षा पूरे एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वायु गुणवत्ता का स्तर और नीचे न गिरे।