दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग-सीएक्यूएम ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-ग्रैप के तहत तीसरे चरण की पाबंदियों को हटा दिया है। हालांकि, प्रदूषण स्तर को बहाल रखने के लिए ग्रैप-1 और ग्रैप-2 की सख्तियां अभी लागू रहेंगी। हालांकि, आयोग वायु गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखेगा तथा इसके आधार पर आगे उचित निर्णय लेने के लिए समय-समय पर स्थिति की समीक्षा करेगा। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान पर उप-समिति ने कहा है कि निर्माण और विध्वंस परियोजना स्थल और औद्योगिक इकाइयाँ अपना संचालन फिर से शुरू कर सकती हैं।
Site Admin | जनवरी 12, 2025 7:53 अपराह्न
दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार के चलते सीएक्यूएम ने ग्रैप के तहत तीसरे चरण की पाबंदियों को हटाया
