राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है, आज दोपहर 1 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 272 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर के कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से भी ऊपर रहा। दिल्ली के शादीपुर स्टेशन 336, मुंडका में 311, आनंद विहार में 305, बवाना में 303, वजीरपुर में 300 और आर के पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 296 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रात और सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है।