दिल्ली-एनसीआर में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम 5 बजे तक 422 पर पहुंच गया। शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है। इस बीच, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नई दिल्ली में समीक्षा बैठक के दौरान प्रदूषण के स्तर पर चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण की स्थिति पर प्रभावी रूप से नजर रख रही है।
इस बीच, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर शहर में प्रदूषण स्तर बढाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के लिए ठोस रणनीति पर काम नहीं कर रही है। श्री सचदेवा ने कहा कि सरकार ने पिछले दस वर्ष में एक भी पर्यावरणीय योजना प्रस्तुत नहीं की है।