दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए, लोगों को सलाह दी गई है कि अगर ज़रूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए, नई दिल्ली स्थित एम्स के पल्मोनरी एवं स्लीप मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. अनंत मोहन ने कहा कि अगर घर से निकलना बहुत ज़रूरी हो तो लोगों को मास्क पहनकर निकलना चाहिए। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि बुजुर्गों को सुबह और शाम टहलने या व्यायाम करने से बचना चाहिए। डॉ. मोहन ने बच्चों को सलाह दी कि प्रदूषण का स्तर ज़्यादा होने पर वे बाहर खेलने या बाहरी गतिविधियों से बचें।
इस समय, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज शाम राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक तीन सौ 74 दर्ज किया गया।
शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा, 51 से एक सौ के बीच संतोषजनक, एक सौ एक से दो सौ के बीच मध्यम, दो सौ से तीन सौ के बीच खराब और तीन सौ एक से चार सौ के बीच बहुत खराब माना जाता है। चार सौ एक से चार सौ 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर माना जाता है।