दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग-सीएक्यूएम ने आज मौजूदा ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-ग्रैप के पहले चरण को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। ग्रैप पर गठित सीएक्यूएम की उप-समिति ने यह निर्णय दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार और मौसम विभाग तथा आईआईटीएम के पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए लिया है, जिनके अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में बनी रहने की संभावना है।
Site Admin | जून 15, 2025 8:10 अपराह्न
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग-सीएक्यूएम ने आज मौजूदा ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-ग्रैप के पहले चरण को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है