मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 8:23 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश

दिल्‍ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित रूप से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से चंदा लेने के मामले में राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा जांच की सिफारिश की है। गृह सचिव को लिखे एक पत्र में श्री सक्सेना ने लिखा कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को कथित रूप से खालिस्तान समर्थक समूहों से 16 मिलियन डॉलर का राजनीतिक चंदा प्राप्‍त हुआ है। शिकायत में यह दावा किया गया है कि मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने चंदे के बदले आतंक के दोषी देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई कराने की कोशिश की।

इस बीच आम आदमी पार्टी ने सभी आरोपों का खंडन किया है। पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए लगाई गई एक जनहित याचिका को पहले ही दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया था। श्री भारद्वाज ने श्री सक्‍सेना पर संवैधानिक पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला