दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा पौधारोपण करने पर उनका आभार व्यक्त किया। दिल्ली में यमुना नदी के किनारे एएसआईटीए पार्क में आज उप-राष्ट्रपति ने अपनी मां केसरी देवी के सम्मान में एक पौधा लगाया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान की शुरुआत की थी।