दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास से नकदी बरामद होने के मुद्दे पर आज राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और एल. मुरुगन, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता तिरुचि शिवा, राष्ट्रीय लोक दल नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, बीजू जनता दल के नेता सस्मित पात्रा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता जॉन ब्रिटास समेत अन्य लोग मौजूद थे।
इससे पहले आज सदन में सभापति ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि यह संसद की संप्रभुता, सर्वोच्चता और प्रासंगिकता से जुड़ा है। उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के लिए मुख्य न्यायाधीश की सराहना की। शून्यकाल के दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि समाधान निकालने के लिए सार्थक चर्चा होगी।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन के नेताओं के साथ बैठक बुलाने के सभापति के फैसले का स्वागत किया। कल श्री धनखड़ ने इस मुद्दे पर सदन के नेता जे.पी. नड्डा और श्री खड़गे के साथ बैठक की थी।