मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2024 8:08 अपराह्न

printer

डीडी भारती पर अब प्रत्येक रविवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रसारण होगा

 

     डीडी भारती पर अब प्रत्येक रविवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रसारण होगा। यह अनूठी पहल एक महत्वपूर्ण कदम है जहां एक सरकारी संस्थान अपने कार्यों को पेशेवर तरीके से जनता के सामने प्रस्तुत करेगा। इस साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भारत की समृद्ध संस्कृति के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित किया जाएगा। कला केंद्र के सदस्य-सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने बताया कि भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और विविधता अद्वितीय है और यह साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम इसे जीवित रखने और जनता तक पहुंचाने के लिए शुरू किया जा रहा है।

    कला केंद्र देश के नए संसद भवन की संपूर्ण कलाकृति सहित अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए सुर्खियों में रहा है। पिछले 35 वर्षों में, इस केंद्र ने देश के कला परिदृश्य में अग्रणी भूमिका निभाई है। यह केंद्र संस्कृति मंत्रालय का स्वायत्त संस्थान है।