दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता के0 कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वे दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक हिरासत में हैं।
अदालत ने कल कविता को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। कविता कथित तौर पर “साउथ ग्रुप” की प्रमुख सदस्य हैं। इस ग्रुप पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के बदले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है। कविता को प्रवर्तन निदेशालय ने 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था।