मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 9, 2024 7:50 अपराह्न | भाजपा-आप केजरीवाल

printer

दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविन्‍द केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया

 

    दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविन्‍द केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज खारिज कर दिया। भारतीय जनता पार्टी ने इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार किया। नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का अहंकार टूट गया है। उन्होंने कहा कि तथ्यों और सबूतों से श्री केजरीवाल का ईमानदार चरित्र भी तार-तार हो गया है।

    इस बीच आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी सर्वोच्‍च न्‍यायालय जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी को शीर्ष न्‍यायालय पर पूरा भरोसा है और पार्टी नेता संजय सिंह की तरह अरविंद केजरीवाल को भी अदालत से राहत मिलेगी।