राजधानी दिल्ली के व्यस्त इलाके कनॉट प्लेस में आज शाम को एक इमारत में आग लग गई। यह आग लगने की घटना कनॉट प्लेस के एम ब्लॉक स्थित गेम जोन के मिस्ट्री रूम में हुई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने यह जानकारी देते हुये बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर तीन बजकर 21 मिनट पर मिली थी। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए कुल पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और आग पर काबू पा लिया गया है। श्री गर्ग ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।