नवम्बर 30, 2024 9:09 अपराह्न

printer

दिल्‍ली: अरविंद केजरीवाल पर ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज राजधानी में ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने उनपर तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की। उसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने उस व्‍यक्ति को हिरासत में ले लिया। इस बीच दिल्‍ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि यह हमला राजधानी की बद्हाल और ध्‍वस्‍त कानून व्‍यवस्‍था को दर्शाता है।