मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2025 1:52 अपराह्न

printer

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने गर्मियों के मौसम में आग की घटनाओं से निपटने की तैयारियां बढ़ाईं

दिल्‍ली अग्निशमन विभाग ने गर्मियों के मौसम में आग की घटनाओं से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को और भी विस्‍तार दिया है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में दिल्‍ली अग्निशमन सेवाओं के निदेशक अतुल गर्ग ने यह जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा है कि आग बुझाने वाली गाडि़यों के बेडे में उच्‍च दबाव से पानी फेंकने वाले 24 नए वाहनों को शामिल किया गया है। श्री गर्ग ने बताया कि ये वाहन संकरी गलियों में भी जा सकते हैं, जहां पर बडे वाहनों का पहुंचना संभव नहीं होता है। उन्‍होंने कहा है कि बेडे में 70 नए बाउजर भी जोड़े गए हैं, जो आग बुझाने के दौरान पानी की कमी से निपटने में मदद करेंगे। उन्‍होंने बताया कि इस मौसम में कर्मचारियों की संख्‍या अधिकतम रखने के लिए उनकी छुट्टियों को सीमित कर दिया गया है, ताकि आग की किसी भी घटना से सुगमतापूर्वक निपटा जा सके।