दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा है कि इस वर्ष दिवाली पर पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक संख्या में आपातकालीन कॉल की सूचना मिली है। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा है कि शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक आग लगने की घटनाओं की 300 से अधिक सूचना आईं।
श्री गर्ग ने कहा है आग से तीन लोगों की मौत भी हुई। हालाँकि, श्री गर्ग ने कहा, इस वर्ष कोई बड़ी आग लगने की सूचना नहीं है।