मार्च 14, 2024 11:00 पूर्वाह्न

printer

दिल्लीः शाहदरा इलाक़े के एक घर में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत, कई घायल

दिल्ली के शाहदरा में आज एक घर में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, आग सुबह लगी और यह घर के पार्किंग क्षेत्र में फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

अग्निशमन विभाग ने कहा कि अठारह लोगों को बचाया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।