गुजरात में दाहोद लोकसभा सीट के प्रथमपुर मतदान-केंद्र पर आज सुबह सात बजे से दोबारा वोट डाले जा रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगा। निर्वाचन आयोग ने महिसागर जिले के संतरामपुर तालुका के इस मतदान केंद्र पर अनियमितता की खबरों के बाद पुनर्मतदान के आदेश दिए थे। यह आदेश एक वायरल वीडियो को लेकर मिली शिकायत पर निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद जारी किया गया था। इस सिलसिले में प्रथमपुर मतदान-केंद्र पर चुनाव के दिन मौजूद चार चुनावकर्मियों सहित छह लोगों को निलंबित किया गया था।
Site Admin | मई 11, 2024 7:39 पूर्वाह्न
दाहोद लोकसभा सीट के प्रथमपुर मतदान-केंद्र पर पुनर्मतदान जारी
