मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 24, 2025 10:35 पूर्वाह्न

printer

दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान तेलंगाना ने 11 लाख 78 हजार करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया

दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान तेलंगाना ने 11 लाख 78 हजार करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है। 16 प्रमुख कंपनियों के साथ किए गए समझौतों से 47 हजार से अधिक नौकरियों का सृजन होगा, जिससे अक्षय ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, विनिर्माण और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा मिलेगा।

 

अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में, सन पेट्रोकेमिकल्स ने पंप्‍ड स्टोरेज हाइड्रोपावर और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 45 हजार 500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। वहीं मेघा इंजीनियरिंग (एमईआईएल) ऊर्जा और पर्यटन परियोजनाओं में 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

 

अमेज़न वेब सर्विसेज के 60 हजार करोड़, सीटीआरएलएस के 10 हजार करोड़ और ब्लैकस्टोन के 4 हजार 500 करोड़ रुपये के निवेश से प्रौद्योगिकी और डेटा सेंटर क्षेत्र में वृद्धि होगी। आईटी क्षेत्र में एचसीएल, इंफोसिस और विप्रो ने विस्तार किया है, जिससे 30 हजार से अधिक नौकरियां सृजित हुईं हैं।

 

एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में, स्काईरूट एयरोस्पेस और जेएसडब्ल्यू कंपनी रॉकेट निर्माण और मानव रहित हवाई प्रणालियों में निवेश करेगी। वहीं, यूनिलीवर, अक्षत ग्रीन टेक और एक्लैट हेल्थ सॉल्यूशंस विनिर्माण और स्वास्थ्य सेवा में वृद्धि को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे निवेश पोर्टफोलियो में और विविधता आएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला