दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर तेलंगाना को सहमति पत्रों और समझौतों के रूप में लगभग 1.32 लाख करोड़ रुपये के निवेश का आश्वासन मिला है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू के नेतृत्व में तेलंगाना की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों के साथ कई बैठकें और बातचीत की।
सरकार ने कहा है कि हैदराबाद में फ्यूचर सिटी पर राज्य सरकार के फोकस ने दुनिया की बड़ी कंपनियों का ध्यान आकर्षित किया है। राज्य सरकार को उम्मीद है कि इससे लगभग 46 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।