प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज देहरादून स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज में हुई दस मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के फाइनल में कर्नाटक के जो॰ नाथन ने 240 दशमलव सात के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।
दूसरे स्थान पर सर्विसेज के रविन्द्र सिंह रहे, जबकि कांस्य पदक भी सर्विसेज के गुरप्रीत सिंह को मिला।