जनवरी 8, 2026 11:46 पूर्वाह्न

printer

दस्‍तावेजों से उजागर- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की मजबूती से पाकिस्‍तान ने बार-बार अमरीकी मदद की गुहार लगाई

 पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था। इसका खुलासा अमरीका के विदेशी एजेंट पंजीकरण अधिनियम के अंतर्गत जारी दस्तावेज़ों से हुआ है। इसके अनुसार, पाकिस्तान ने अमरीका से मदद की गुहार लगाई और बदले में अधिक निवेश, विशेष पहुंच और महत्वपूर्ण खनिज देने की बात कही। ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी राजनयिकों और रक्षा अधिकारियों ने कई अमरीकी अधिकारियों, मध्यस्थों तथा अमरीका की मीडिया से ईमेल, फोन कॉल और व्यक्तिगत मुलाकातों के ज़रिए 50 से अधिक बार संपर्क किया।

 

ऑपरेशन सिंदूर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई कार्रवाई थी। भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्‍जे वाले कश्मीर में 6 और 7 मई की रात को, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे गुटों से जुड़े प्रशिक्षण शिविर, लॉन्च पैड, कमांड सेंटर और लॉजिस्टिक्स हब सहित कई आतंकी बुनियादी ढांचे के ठिकानों को नष्ट कर दिया था।