दशहरा पर्व को लेकर प्रदेशभर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रामलीला मंचन के साथ ही जगह-जगह रावण पुतला दहन की तैयारियां चल रही हैं। परेड ग्राउंड, लक्ष्मण चौक, प्रेमनगर, पटेलनगर में रावण पुतले दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
परेड ग्राउंड में बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के बाल युवा संघ की ओर से इस बार रावण दहन किया जाएगा। पिछली बार परेड ग्राउंड में 131 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया था। बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के प्रदेश महामंत्री हरीश डोरा ने बताया कि समिति की ओर से परेड ग्राउंड के खेल मैदान में 65 फीट ऊंचे रावण के पुतले के साथ लंका का दहन भी होगा। इससे पहले, हर बार की तरह भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
उधर, बन्नू बिरादरी पहली बार रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज के मैदान में रावण के पुतले दहन का कार्यक्रम आयोजित करेगा। साथ ही कुंभकर्ण, मेघनाद के भी पुतले दहन का कार्यक्रम होगा।
इसको लेकर शहर भर में पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पहले से ही ट्रैफिक डायवर्ट प्लान जारी किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया गया है।