मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 12, 2024 6:37 अपराह्न

printer

दशहरा उत्सव के दौरान कुल्लू शहर में लोग ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें

दशहरा उत्सव के दौरान कुल्लू शहर में लोग ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। सरकार की ओर से इसके लिए दशहरा स्पेशल मुद्रिका बस सेवा शुरु की गई है। इसके तहत करीब 50 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है ताकि ट्रैफिक सुचारू चल सके। शनिवार को मुद्रिका बस सेवा के तहत बस को हरी झंडी दिखाते हुए मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने ये अपील आम लोगों से की।

वीओ : सुन्दर ठाकुर ने कहा कि दशहरा के दौरान लोग कुल्लू के मुख्य स्थानों पर कम से कम निजी वाहनों का प्रयोग करें ताकि ट्रेफिक को सुचारू किया जा सके। लोग अधिक से अधिक बसों का प्रयोग करें ताकि जाम जैसी समस्या से निजात मिल सके।

 

उन्होंने कहा कि बीते साल भी इसी तरह से ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया था। इस साल 18 इलेक्ट्रिक बसें, 8 बसे 62 सीटर तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। लोग पार्किंग में ही वाहन खड़े करें।