दशमेश गुरु श्री गोविंद सिंह जी महाराज के 398वें प्रकाश पर्व को लेकर पटना स्थित तख्तश्री हरिमंदिर साहिब की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब पहुंचने लगा है। प्रकाश पर्व को लेकर आज सुबह तख्त साहिब से प्रभात फेरी निकाली गयी। तख्तश्री हरिमंदिर में सबद-कीर्तन और अखंड पाठ किया जा रहा है। गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटि के गुरूविंदर सिंह ने बताया कि प्रकाश उत्सव के तहत कल बड़ी प्रभात फेरी और पांच जनवरी को नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली जायेगी। प्रकाश उत्सव को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किये गये हैं। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए तिरासी स्थलों पर एक सौ पंद्रह मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है। साथ ही यातायात नियंत्रण और पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था की गयी है। प्रकाशोत्सव को लेकर आज से सात जनवरी तक पटना सिटी में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
Site Admin | जनवरी 3, 2025 5:04 अपराह्न
दशमेश गुरु श्री गोविंद सिंह जी महाराज के 398वें प्रकाश पर्व को लेकर पटना स्थित तख्तश्री हरिमंदिर साहिब की तैयारियां जोरों पर
